Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अधिवक्ताओं पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

cattle smuggling gang

cattle smuggling gang

लखनऊ। पिछले दिनों राजधानी में हुए अधिवक्ताओं पर हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इन दो आरोपियों पर जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित सहारा स्टेट में अधिवक्ता राजा सिंह, अभीष्ट प्रताप सिंह और अश्वनी सिंह पर जानलेवा हमले करने का आरोप है।

31 मार्च की रात जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित सहारा स्टेट में जब अधिवक्ता राजा सिंह, अभीष्ट प्रताप सिंह और अश्वनी सिंह अपने कमरे पर सो रहे थे, उसी दौरान 15 से 20 अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। अधिवक्ता राजा सिंह ने कहा कि हमलावर हथियार लेकर आए थे और जान लेने के इरादे से घर में घुसे थे। अगर आस-पास के लोगों ने शोर न किया होता तो उनका बचना मुश्किल था।

नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में सौतेला बाप गिरफ्तार

घटना के बाद अधिवक्ताओं ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अधिवक्ता ने कहा कि हमलावर उनसे मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे और इसलिए उन्हें डराने-धमकाने के लिए उनके घर पर आए थे। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इससे पहले भी पुलिस को इन हमलावरों की तलाश थी।

मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात आकांक्षा परिसर रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम सागर और सेतु बताए जा रहे हैं। पुलिस उनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है।

सेना को बेची जाने वाली 165 बोतल शराब बरामद, ITBP का जवान गिरफ्तार

हमलावर 15-20 की संख्या में थे, लेकिन अभी केवल दो आरोपियों को ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई है। जानकीपुरम थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि गिरफ्तार सागर और सेतु से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version