लखनऊ। इन्दिरानगर पुलिस ने चोरी के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पानी टैंकर से कटी हुई ट्राली और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि ट्राली चोरी की है।
थाना प्रभारी इन्दिरानगर ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों की गिर तारी के लिए इलाके में स्थित बजरंग चौराहे के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी।
कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। चौराहे के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया।
रिलायंस Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद किए ये चार सस्ते प्लांस
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम ग्राम लालपुर पट्टी सदरपुर सीतापुर निवासी कलीम और ग्राम राजपुर केवटांना थानगांव सीतापुर निवासी रजितराम चौरसिया बताया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर टैंकर से कटी हुई ट्राली बरामद की है।
पुलिस का दावा है कि आरोपितों उक्त ट्राली पूर्व में इलाके से ही चोरी की थी। पुलिस आरोपितों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है।