कानपुर के चमनगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियार के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्त जेल में बंद रेहान डी के करीब बताए जा रहे हैं और दोनों को जेल भेज दिया गया है।
शातिर अपराधियों से हथियार लेकर सप्लाई करने वाले दो अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गये। चमनगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के दौरान दोनों को हलीम कालेज चौराहे के पास से दबोच लिया। पकड़े गये दोनों अभियुक्त जेल में बंद रेहान डी से लंबे समय से संपर्क में थे।
पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान थाना कर्नलगंज के रहमानी मार्केट निवासी मोहम्मद अरशद व बेकनगंज निवासी दाउद अहमद के रूप में हुई। उनके पास से पुलिस को एक पिस्टल, दस कारतूस भरी दो मैग्जीन, एक 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह जेल में बंद बेकनगंज निवासी रेहान डी के संपर्क में रहकर लंबे समय से हथियारों की सप्लाई का काम कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मोहम्मद आसिफ, एसआई अनूप कुमार, एसआई मोहम्मद फहीम, हेड कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल बंधन कटियार, कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल आदर्श कुमार, कांस्टेबल विवेक कुमार शामिल रहें।