कुशीनगर। जिले में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा चेकिग के दौरान बरवाकला नहर के पास एक पिकप वाहन से ले जायी जा रही एक गोवंश (गाय) व एक अवैध चाकू के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों जलालुद्दीन शाह तथा रविन्द्र सिह को गिरफ्तार कर पशु क्रुरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।