उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से 500 ग्राम मारफीन बरामद की ।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जैदपुर पुलिस टीम ने आज मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर बाराबंकी निवासी बाइक सवार दो तस्करों मो0 शरीफ और मो0 वस्सन को चन्दौली नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 500 ग्राम मारफीन बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर बदमाश हैं। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।