उत्तर प्रदेश की लखीमपुर-खीरी पुलिस ने आज ईसानगर क्षेत्र से वांछित इनामी गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईसानगर पुलिस ने सूचना के आधार पर बेहटा चौराहे के पास से दस हजार के इनामी वांछित गैंगेस्टर सन्दीप उर्फ चरन्जू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए।
बस्ती में ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि चिकवनपुरवा मजरा समरदाहरी निवासी गिरफ्तार बदमाश धौरहरा थाने पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 10,000 का इनामी घोषित कर रखा था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।