बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में सोमवार को जमीन के विवाद को लेकर तीन भाईयों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ी तो भाईयों ने 112 को सूचना दी।
पुलिस ने मामले को समझाकर खत्म कराने का प्रयास किया तो मामले ने और तूल पकड़ लिया। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगे। तभी परिजनों ने विरोध किया और पुलिस से हाथापाई शुरू हो गई। जिसमें दरोगा व चालक घायल हो गए। थाने की फोर्स आने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने घायल दरोगा की तहरीर पर छह नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरदी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में मालती प्रसाद भगवती व पारसनाथ तीन भाई साथ रहते हैं। तीनों के बीच जमीन को लेकर आये दिन विवाद हुआ करता था। सोमवार को भी इसी बात को लेकर भाईयों में कहासुनी शुरू हुई। मामला बढ़ता देख मालती प्रसाद की पत्नी मीरा देवी ने डायल यूपी 112 को फोन कर घटना की सूचना दी।
अपर जिला जज राजू प्रसाद का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
सूचना पर दरोगा संतोष कुमार बाजपेयी, चालक पंकज तिवारी मौके पर पहुंचे। मामला बढ़ता देख पुलिस दोनों पक्ष को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने लगे। गाड़ी में बैठे वासुदेव गाड़ी से उतर गए तो पुलिस को लगा वह भाग रहा हैं। इसी बीच पुलिस व ग्रामीणों के बीच हाथापाई होने लगी। जिसमें दरोगा व चालक घायल हो गए। दरोगा के सिर, अगूंठे में चोटे आई हैं। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही हरदी थानाध्यक्ष आरपी यादव दलबल के साथ मौके पर मौके पहुंचे। उन्होंने मामले को शांत कराया और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है।
हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा
एसपी सुजात सिंह ने कहा कि हरदी थाना क्षेत्र में पुलिस पर हुए हमले मामले में दरोगा की तहरीर पर छह नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। पुलिस पर हमला करने वाले हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।