उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना क्षेत्र के भाजपा विधायक विनय शाक्य के भाई एवं विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य के साथ उनके कार्यकाल में एक शराबी सिपाही ने मारपीट की तथा मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की । सिपाही को हिरासत में ले लिया गया है।
बिधूना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय शाक्य पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं जिस कारण प्रतिनिधि के तौर पर उनके सभी काम उनके भाई देवेश शाक्य देखते हैं। कोतवाली में दर्ज कराई तहरीर में कहा है कि वह मंगलवार देर शाम अपने कार्यालय पर बैठे थे तभी फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज तैनात एवं कटैया निवासी सिपाही देवेन्द्र यादव उनके कार्यालय में आया और गालियां देते हुए उन पर डंडे से हमला कर दिया ।
किसान संगठनों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में
सिपाही ने उनकी जेब से 12 सौ रूपए निकाल लिए। उनके द्वारा थाने में फोन कर पुलिस को बुलाया गया तो शराबी सिपाही द्वारा पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की गई।
वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बुधवार को बताया कि थाना कायमगंज से गैरहाजिर चल रहे सिपाही देवेन्द्र यादव द्वारा बीती देर रात्रि शराब के नशे में पहले अपने परिजनों के साथ मारपीट की गई 1 बीच-बचाव करने गए लोगों के साथ भी मारपीट की गई, उसे हिरासत में ले लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।