लखनऊ। आगामी त्योहारों और कोविड 19 महामारी के मद्देनजर जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ ऑडर नवीन अरोरा और एसीपी गाजीपुर ने सोमवार देर शाम गाजीपुर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया।
तमाम पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में भूतनाथ मार्केट में खरीदारी करने आये लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की, इस दौरान दुकानदारों को भी हिदायत दीं।
बगैर मास्क लगाए लोगों को चालान भी किये। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशान्त कुमार मिश्रा समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद थे।
टी- 20 क्रिकेट मैच आज, यातायात मेें रहेगा फेरबदल
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर त्यौहार के मद्देनजर चलाया गया चेकिंग अभियान।