इन्दरगढ। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब (Liquor) के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को 60 लीटर शराब के साथ फैक्ट्री पकड़ी है ।
थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा से प्राप्त जानकारी में बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम गणेशखेड़ा में हरीओम यादव के खेत पर अवैध कच्ची शराब (Liquor) बनाई जा रही थी।
मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति अपने दोनो हाथो में प्लास्टिक की कट्टीयां लिये खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर कट्टियॉ छोड़ कर भाग गया मौके पर जाकर देखा तो उक्त दोंनों कट्टियों में 30, 30 लीटर हाथ की बनी कच्ची शराब भरी थी पास में ही शराब बनाने की भट्टियां बनी हुई थी। दो डेगचे रखे थे जो खाली थे जिनमें गुड़ लहान की बदबू आ रही थी ।
वहीं कुंए के पास जमीन में एक ड्रम गड़ा हुआ था। जिसमें गुड़ लाहन भरा हुआ था जिसे फोर्स की मदद से जमीन से निकाल कर गुड़ लाहन नष्ट किया गया।
राहगीर साक्षी से पूछताछ करने पर उक्त शराब (Liquor) व सामान आदि हरीओम यादव पुत्र रामकुमार यादव नि . गणेशखेड़ा का होना पाया गया। मौके पर भारती मात्रा में शराब बनाने का सामान भी जब्त किया गया है।