रामपुर(मुजाहिद खां)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर रामपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले शराबियों के खिलाफ दो दिवसीय अभियान चलाया, जिसमें 845 शराबियों को हिरासत में लेकर थाने लाकर शराब न पीने की शपथ दिलाई।
इसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के 16 थानों में दो दिवसीय अभियान शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलाया गया जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले शराबियों को हिरासत में लेकर थानों में लाया गया।
इसमें जो लोग चौराहों पर खड़ी हुई ठेली,पार्क या अन्य स्थानों पर बैठ कर दारु पी रहे थे इन लोगों को हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया इसके साथ ही इन लोगों की काउंसलिंग की गई।
इन्हें समझाया बुझाया गया कि ऐसी हरकत न करें साथ ही इन लोगों को हिदायत दी गई चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी है और चुनाव के दिन या आसपास में दारू पीकर सड़कों पर न घूमे। इस अभियान में 845 लोगों को गिरफ्तार किया गया उन्हें शपथ दिलाकर और काउंसलिंग करके छोड़ा गया।