मेरठ। टीपीनगर पुलिस(police) ने शनिवार को 13.160 किलोग्राम गांजा (Ganja) पकड़ा है, जिसकी बाजार में कीमत तीन लाख 30 हजार रुपए है। इस दौरान दो गांजा तस्कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
मेरठ पुलिस (police) का नशे के सौदागारों के खिलाफ अभियान चल रहा है। शनिवार को इस अभियान के दौरान टीपीनगर पुलिस ने 13.160 किलोग्राम गांजा पकड़ा, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 30 हजार है।
पुलिस (police) की पकड़ से एक महिला सहित दो गांजा तस्कर फरार हो गए। उनके नाम शशि उर्फ लोधन पत्नी राजबीर लोधी निवासी कुंए वाली गली नियर आईटीआई नई बस्ती थाना टीपीनगर मेरठ और टोनी पुत्र सेवाराम निवासी कुंए वाली गली नियर आईटीआई नई बस्ती थाना टीपीनगर मेरठ है।
इंस्पेक्टर टीपीनगर विवेक शर्मा ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। ये आरोपित काफी दिनों से नशे का कारोबार कर रहे थे। आसपास के क्षेत्रों में भी गांजा सप्लाई किया जा रहा था। गांजा पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक रजनीकांत, अंकित अग्रवाल, अरूण कुमार, नरेंद्र सिंह, टिंकू भाटी, हरीश यादव, नीरज कुमार शामिल रहे।