कई राज्यों की पुलिस व खुफिया तंत्र को चकमा देते आ रहे गांजा तस्कर आखिरकार सीपरी बाजार पुलिस की नजरों से नहीं बच पाए। बॉर्डर चेकिंग के दौरान थाना सीपरी बाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करों को लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के गांजे के साथ दबोच लिया। पकड़े गए चार तस्कर ट्रक में नारियल के बीच गांजा छिपाकर ला रहे थे।
चेकिंग अभियान के तहत देर रात सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक एके सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक अनिल कुमार हमराहियों के ग्वालियर हाईवे दतिया बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी ट्रक संख्या पीबी 05 केयू 9229 आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके अंदर नारियल के बोरे भरे थे। शक होने पर जब गहन तलाशी ली गयी तो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध गांजा मिला। ट्रक सवार लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह गांजा पीछे आ रही स्विफ्ट कार सवार लोगों का है। पुलिस ने कार को भी रोक लिया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मथुरा के छाता निवासी बलराम पांडे, वृन्दावन निवासी देवेन्द्र सिंह, एत्माद्दौला आगरा निवासी श्यामवीर उर्फ पारस तथा कन्नौज निवासी अजय कुमार शाक्य बताया। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि यह गांजा वह लोग विशाखापट्टनम से लेकर मथुरा ओर आगरा में बेचने जा रहे थे। एसपी देहात नेपाल सिंह के मुताबिक पकड़े गए माल की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
अब तक जनपद को तीन बार भारी मात्रा में मिल चुका है। गांजा अब तक जनपद के मऊरानीपुर व सीपरी थाना क्षेत्र में तीन बार करोड़ों का गांजा बरामद करने में सफलता हाथ लग चुकी है। इसके अलावा इससे कम मात्रा में भी कई बार गांजा पकड़ा जा चुका है। फिलहाल पुलिस अब इनके ठेकेदारों को खोजने में जुटी हुई है।