लखनऊ। कैण्ट पुलिस ने जुआरियों को रंगे हांथों गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी कैण्ट ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सुभाष मोहाल सदर में घेराबन्दी कर छापेमारी की कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने जुआरियों को रंगे हांथों दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम बनिया मोहाल सदर निवासी अभय गुप्ता, विभोर खत्री, रोहित केसरवानी, सुभाष मोहाल सदर कैण्ट निवासी मनमोहन सिंह, बनिया मोहाल सदर कैण्ट निवासी अपूर्व अग्रवाल बताया है।
प्रधान पति की हत्या से तनाव का माहौल, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने आरोपितों की जामा-तलाशी और मालफड से हजारों रुपये नगद व ताश के पत्ते बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित सार्वजनिक स्थानी सुभाष मोहाल में जुए में हारजीत की बाजी लगा रहे थे।