Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 हजार के दो इनामी हत्यारोपियों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने कैराना इलाके में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे। 25-25 हजार रुपये के दो इनामी हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को कैराना इलाके में भूरा निवासी सुरेन्द्र के पुत्र अजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । उसका शव भूरा के जंगल में टंकी के निकट पड़ा मिला था। इस मामले में सुरेन्द्र ने तीन लोगों को नामजद किया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कैरान पुलिस ने प्रवीन उर्फ श्रीराम उर्फ श्रीपाल को 22 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि शुभम और सनी फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । दोनों इनामी हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे ,कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली। गिरफ्तार आरेपियों को जेल भेज दिया

Exit mobile version