कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच अब लखनऊ के कमिश्नर के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है।
पहली टेस्टिंग में कमिश्नर पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसके बाद उनका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट कल यानी शनिवार को आएगी। कमिश्नर के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट से पहले उनकी कोरोना जांच कराई गई थी, इसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, पीएम मोदी की यात्रा से पहले प्रोटोकॉल के तहत उनका कोविड टेस्ट हुआ था, जिसमें कमिश्नर डीके ठाकुर संक्रमित पाए गए। फिलहाल वह अपने आवास पर हैं और आइसोनेशन में हैं।
एक बार फिर से दोबारा टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। वहीं जो लोग कमिश्नर के संपर्क में आए हैं, उन लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं। ताकि ये पता चल सके कि कौन कौन पॉजिटिव हुआ है।