लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 2 अभियुक्तों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में राजधानी के कई थानों में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
पीआरओ पुलिस ने बताया कि गुण्ड नियंत्रण अधिनियम के तहत पुलिस कमिश्नर ने तालकटोरा, कैण्टके आरोपितों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि राजाजीपुरम तालकटोरा निवासी मो0 समीर खिलाफ तालकटोरा और बाजारखाला थाने में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
योगी सरकार का बड़ा फैसला, गणतंत्र दिवस पर 500 कैदी होंगे रिहा
इसी तरह भगवन्तनगर नीलमथा कैण्ट निवासी विशाल के खिलाफ कैण्ट, महानगर, पीजीआई थाने में कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस कमिश्नर ने अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास देखते हुए उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। आरोपित आगामी 6 माह तक लखनऊ के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
6 माह के भीतर राजधानी में दिखाई पडऩे पर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।