लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पांच अभियुक्त के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में राजधानी के कई थानों में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
पीआरओ पुलिस ने बताया कि गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहर पुलिस कमिश्नर ने कैसरबाग मछली मोहाल तालाब गगनी शुक्ल निवासी शोएब के खिलाफ 7 सीएलए एक्ट, सार्वजनिक स पत्ति नुकसान अधिनियम व तमाम धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। घसियारी मण्डी कैसरबाग निवासी मो0 हामिद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में आधा दर्जन के करीब अपराधिक धराओं में मुकदमें दर्ज हैं।
इसके अलावा अलहादपुर मडिय़ांव के इलाके में रहने वाले अभियुक्त रामफल यादव के खिलाफ जघन्य अपराध की धाराओं में मडिय़ांव थाने में मुकदमें दर्ज हैं। इसी तरह ग्राम मीरखेड़ा मजरा जेहटा काकोरी निवासी रामेश रावत के खिलाफ काकोरी थाने में विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हैं।
पद के दुरुपयोग के चलते गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव धीरेन्द्र उपाध्याय सस्पेंड
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास देखते पुलिस कमिश्नर ने उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। आरोपित आगामी 6 माह तक लखनऊ के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। 6 माह के भीतर राजधानी में दिखाई पडऩे पर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।