Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने की कुख्यात अभियुक्त के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाई

jila badar

अपराधी जिला बदर

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक अभियुक्त के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में राजधानी के कई थानों में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पीआरओ पुलिस ने बताया कि गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहर पुलिस कमिश्नर ने विजयखण्ड गोमतीनगर इलाके में रहने वाले आरोपित के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गोमतीनगर उजरियांव विजयखण्ड निवासी मो0 इकरार उर्फ इकरार पुत्र मो0 फहीम के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पीआरओ पुलिस ने बताया कि आरोपित इकरार के खिलाफ गोमतीनगर समेत इन्दिरानगर थाने में कई मुकदमें दर्ज है। इसी तरह ठाकुरगंज के रहने वाले शाहरूख के खिलाफ ठाकुरगंज में कई धाराओं में लूट जैसे जघन्य अपराधों की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस कमिश्नर ने अभियुक्त का अपराधिक इतिहास देखते हुए उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है।

जुआ खेलते रंगे हाथों जुआरियों को दबोचा, कब्जे से नकदी और ताश के पत्ते बरामद

आरोपित आगामी 6 माह तक लखनऊ के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। 6 माह के भीतर राजधानी में दिखाई पडऩे पर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version