Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस आयुक्त ने सुशांत मामले को लेकर गृह मंत्री अनिल देशमुख से की मुलाकात

Sushant Singh Rajput Case

सुशांत सिंह राजपूत केस

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम गुरुवार को मुंबई पहुंची। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने का निर्देश दिया था। सीबीआई की टीम अहम दस्तावेजों को इकट्ठा करेगी और मामले की जांच से जुड़े मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी।

एक चीज के खोने के बाद मनुष्य का किसी भी क्षेत्र में जीतना है असंभव

इस बीच, बीएमसी ने कहा है कि सुशांत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआइ टीम को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने जांच अधिकारियों को क्वारंटाइन के नियमों से छूट दिए जाने का अनुरोध किया था। इसलिए उन्हें इससे छूट दी जा रही है।

भाजपा विधायक जन्मेय सिंह के निधन पर CM योगी ने कहा- जनता ने सच्चा हितैषी खो दिया

इससे पहले मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सुशांत मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ एक बैठक में भाग लिया। देशमुख ने बुधवार को कहा था कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में सीबीआइ को हर तरह की मदद उपलब्ध कराएगी।

Exit mobile version