लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने बीते गुरुवार को कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को कैबिनेट की मंजूरी दे दी। इसके बाद देर रात तक नए पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की तैनाती को लेकर मंथन चलता रहा। शासन ने ए सतीश गणेश को बनारस और असीम अरुण को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया है।
वाराणसी नगर (कमिश्नरेट) के थाने
कोतवाल, आदमपुर, रामनगर, भेलूपुर, लंका, मड़ुवाडीह, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, छावनी, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर-पांडेयपुर, दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, पर्यटक और महिला थाना
दीपिका ने रणवीर के साथ खुलकर किया रोमांस, बोल्ड वीडियो देखकर फैंस के उड़े होश
वाराणसी ग्रामीण के थाने
रोहनियां, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कपसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर और सिंधौरा
कानपुर नगर (कमिश्नरेट) के थाने
कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टरगंज, हरवंश मोहान, बादशाही नाका, अनवर गंज, रायपुरवा, बैकलगंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वाल टोली, कोहना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूपनगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्याणपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवईनगर, गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजल गंज, अरमापुर और महिला थाना।
कानपुर आउटर के थाने
महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, सजेती, साढ़, बिधनू