Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब माफिया की संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त

पुलिस ने गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए शराब माफिया विपिन यादव की अचल सम्पत्ति को जब्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि महुआ खेड़ा कुलदीप विहार निवासी विपिन यादव उर्फ ओमवीर ने अपमिश्रित शराब का का कारोबार करके अवैध तरीके से सम्पत्ति बनायी है। जिसका चिन्हीकरण व सत्यापन कराकर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सम्पत्ति को जब्त कर लिया गया है। अभियुक्त ने अपनी पत्नी रचना के नाम पर कुलदीप विहार कॉलोनी में भूमि/प्लाट 112.90 वर्ग मीटर में मकान बनवाया है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी ने पूर्व में ही अपने अधीनस्थों को शराब प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, गैगस्टर और हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।

Exit mobile version