पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लेकर आ रहा काफिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। बांदा जेल में मुख्तार का इंतजार हो रहा है। वहां रात दो बजे तक मुख्तार के पहुंचने की सम्भावना है।
उधर, लगातार छह घंटे चलने के बाद ये काफिला थोड़ी देर के लिए जेवर पेट्रोल पंप पर रुका था। यहां काफिले के रुकते ही पुलिसवाले बंदूकें तानकर मुख्तार की एंबुलेंस के चारों ओर खड़े हो गए थे। जेवर पेट्रोल पंप पर सभी गाड़ियों में फ्यूल भरवाया गया।
केजीएमयू के कुलपति-चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
इसके पहले यूपी की सीमा में बागपत जिले से घुसते ही पुलिस का काफिला और बढ़ गया है। यूपी पुलिस की कई गाड़ियां काफिले में जुड़ गईं।
बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश अवस्थी ने आदेश दिया है कि मुख्तार को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला जिस-जिस जिले से गुजरेगा, उस-उस जिले की पुलिस काफिले को एस्कोर्ट करेगी।