Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यातायात नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने काटे 406 चालान, वसूला 97000 जुर्माना

Challan in Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 406 लोगों का आज ई-चालान किया।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निचले इलाकों में बारिश, ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात

उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 286, तीन सवारी बैठाने पर 09 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए 85 चालान , गलत दिशा में चलने वाले 36 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 21 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 40 से अधिक लोगों के चालान किए गये ।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 97 हजार 600 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।

 

Exit mobile version