आगरा। मलपुरा के गांव दौलता की गढ़ी में तालाब में कूदे दम्पति का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी है। कहासुनी के बाद दम्पति तालाब में कूदे थे।
मलपुरा के गांव दौलता की गढी निवासी 28 वर्षीय बहादुर सिंह का मंगलवार शाम को पत्नी दीपा से विवाद हो गया था। वह घर से बिना बताये निकल गई थी। कुछ देर बाद जब वो वापस लौटी तो बहादुर सिंह ने दोबारा उसे डाट दिया था।
इससे वह गुस्से में आकर घर से बाहर तीन सौ मीटर की दूरी पर बने तालाब में कूद गई थी। पत्नी के निकलते ही पीछे से आ रहे पति बहादुर सिंह ने उसे तालाब में कूदते हुए देखा तो वह भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया। तालाब में अधिक पानी होने के कारण दोनों डूब गए।
ग्रामीणों और परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह तालाब के पास पहुंचे और उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए।
मलपुरा पुलिस को सूचना दी गई। तब तक अंधेरा होने के कारण पुलिस ने उनकी तलाश नहीं की और ना ही ग्रामीण साहस जुटा सके। दूसरे दिन बुधवार को दोबारा मलपुरा थाना प्रभारी ने गोताखोरों को बुलवाया और दोनों की तलाश शुरू करा दी।