Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लापता मासूम को तलाशने में नाकाम पुलिस, परिजनो को अनहोनी की आंशका

missing boy

missing boy

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज पुलिस की लापरवाही की चर्चा आम है,क्यो की वो घटनाओ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बजाय हाथ पर हाथ जो धर कर बैठ जाती है,पांच दिन पहले मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव में घर के बाहर खेल रहा 11वर्षीय मासूम सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया था, परिजनो ने पुलिस से शिकायत की तो उसने गुमशुदगी दर्ज कर मासूम को तलाशने की बजाय हाथ पर हाथ धरकर बैठ गयी। वही पीड़ित परिजन मासूम के अब तक ना मिलने से किसी अनहोनी की घटना से आशंकित है।

ज्ञात हो मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा गांव में रहने वाले ओम प्रकाश का 11 वर्षीय बेटा प्रेम कुमार 17फरवरी की शाम चार बजे घर के बाहर खेलते खेलते सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया था, काफी खोजबीन के बाद भी बेटे का पता ना चलने पर पीड़ित पिता ने देर रात मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर से लिखित शिकायत कर लापता मासूम बेटे को तलाशने की गुहार लगायी थी, जिसके बाद पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मासूम को तलाशने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी हुयी है।

आदर्श कारागार से फरार सजायाफ्ता कैदी का दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग

वही मासूम को लापता हुये चार दिन बीत चुके,उसके अब तक ना मिलने से पीड़ित परिजन किसी बड़ी अनहोनी की घटना‌ से आंशकित है।

वही पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणो में भी आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित पिता ओम प्रकाश ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर मासूम बेटे को तलाशने की गुहार लगायी है।

Exit mobile version