लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बुधवार को पुलिस झंडा दिवस (Police Flag Day) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (DGP) डीएस चौहान ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को फ्लैग पिन लगाया। उन्होंने प्रतीक चिन्ह भी सौंपा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ट्वीट कर प्रदेश की पुलिस को पुलिस झंडा दिवस की शुभकमानाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई। समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस पर हमें गर्व है। जय हिंद…।
इस दौरान डीजीपी के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे थे।