बांदा। जनपद बांदा पुलिस को मिला 28 किलो विस्फोटक पदार्थ, तीन गिरफ्तार में विधानसभा चुनाव के पहले चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 28 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ व फ्यूज सुतली बरामद किया है। इस सिलसिले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से दो जनपद फतेहपुर के रहने वाले हैं।
थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान ही एक मोटरसाइकिल में सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
तलाशी में उनके पास से 28 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ व 196 फ्यूज सुतली बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त फतेहपुर निवासी हामिद हुसैन, जाकिर हुसैन और बांदा के टेलीफोन टावर मर्दन नाका निवासी शहीद से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।