उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद मे नसीरपुर थाने में एक युवक का जन्मदिन मनाना पुलिस को भारी पड़ा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने जांच के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो किसी थाना परिसर का लग रहा था जिसमें एक युवक का जन्मदिन पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर में मनाया जा रहा है। केक काटने वाला युवक सपा नेता बताया गया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अजय कुमार ने इस वीडियो की जांच कराई।
यूपी में सस्ती होगी बीयर, तो बढ़ेंगे शराब के दाम, जानें नया रेट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आया कुमार ने बताया कि वायरल वीड़ियों का संज्ञान लिया गया। इस वायरल वीड़ियों में प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर प्रवेन्द्र कुमार के द्वारा थाना परिसर नसीरपुर में बवर्दी केक काटकर एक युवक को खिलाया जा रहा है। यह भी सूचना मिली कि वह युवक एक विशेष दल का कार्यकर्ता है।
त्वरित जांच करायी गई तो उस युवक के किसी विशेष दल के कार्यकर्ता के रूप में होने की पुष्टि नही हो पाई। फिर भी थाना प्रभारी नसीरपुर द्वारा किया गया यह कृत्य पुलिस अधिकारी के आचरण के अनुकूल प्रतीत नही होता है इसके मद्देनजर तत्काल प्रभाव से उन्हें थाना नसीरपुर से हटा दिया गया है उन्हें लाइन हाजिर करके इस प्रकरण की विस्तृत जांच एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर सत्यता के आधार पर आगे की विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।