Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कारोबारी को पीटने के मामले में पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

Suspended

suspended

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नगर कोतवाली में कारोबारी को नियम विरूद्ध तरीके से गिरफ्तार कर पिटाई किए जाने के मामले में एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गत 16 सितंबर को बुलंदशहर सिटी निवासी राजीव कुमार नामक व्यक्ति ने अलीगढ़ के अभिषेक तिवारी के खिलाफ छह लाख 66 हजार का बाउंस चेक दिए जाने का एक मुकदमा पंजीकृत कराया था। यह मुकदमा सात साल से कम की सजा का था जिसमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है

उन्होने कहा कि कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अजय यादव को बिना थाने में रवानगी कराए तथा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में बिना लाए अलीगढ़ स्थित व्यवसाई के फैक्ट्री पर पहुंच गए और दबिश देकर व्यवसाई को गिरफ्तार कर लिया। उन्होने व्यापारी की जमकर पिटाई की।

अकारण व्यापारी की पिटाई पर व्यवसाई आईजी मेरठ जोन से मिले जिस पर उन्होंने इंस्पेक्टर अजय यादव के विरुद्ध जांच बैठा दी। एसएसपी का कहना है कि जांच में आरोप सही पाए गए। इसी के तहत इंस्पेक्टर अजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version