Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘साहब छुट्टी दे दो, 22 साल से पत्नी ने मायके में नहीं मनाई होली’, पुलिस इंस्पेक्टर का लेटर वायरल

Sub Inspector

Inspector

फर्रुखाबाद। जनपद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार (Police Inspector Ashok Kumar) रिट सेल का कार्य देख रहे हैं। अशोक कुमार ने होली पर छुट्टी दिए जाने प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा को दिया था। उन्होंने 10 दिन की छुट्टी मांगी थी, लेकिन एसपी ने उन्हें पांच दिन की छुट्टी दी। अब उनका एसपी को छुट्टी के लिए दिया प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मगर, अब इंस्पेक्टर (Police Inspector) का एसपी को छुट्टी के लिए दिया प्रार्थना पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि, इंस्पेक्टर ने छुट्टी के लिए जो वजह बताई है, वह बहुत ही अलग है। इंस्पेक्टर के साथी पुलिसकर्मी भी इस वजह को सबसे अलग बता रहे हैं।

पत्नी की जिद है होली पर साथ चलें

प्रार्थना पत्र में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने लिखा, ”प्रार्थी (अशोक कुमार) की शादी को 22 साल हो गए हैं। इन 22 वर्षों में प्रार्थी की पत्नी होली पर मायके नहीं जा पाई है। इस कारण से पत्नी बेहद नाराज है और इस वर्ष होली पर पत्नी अपने मायके जाने और मुझे भी साथ चलने की जिद कर रही है। इस कारण से प्रार्थी को होली पर अवकाश की अत्यंत आवश्यकता है। 10 दिन का अवकाश दिए जाने की कृपा करें।”

5 दिन की मिली छुट्टी

प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार को 5 दिन का अवकाश दिया है। वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर का छुट्टी का प्रार्थना पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं विभागीय कर्मचारी भी पुलिसकर्मी के छुट्टी की एप्लीकेशन को सबसे अलग बता रहे हैं।

Exit mobile version