Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

My family, My Responsibility अभियान की सर्वे टीम में शामिल हो पुलिस : भुजबल

My Family My Responsibility

महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और नासिक जिले के प्रभारी मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि ‘माई फेमिली , माई रिस्पांसबिलिटी’ (My family, My Responsibility) अभियान के तहत सर्वे टीम में पुलिस को भी शामिल किया जाना चाहिए।

श्री भुजबल ने शनिवार की शाम येओला तहसील में सरकारी विश्रामगृह में समीक्षा बैठक में कहा कि विवाह और अन्य समारोहों के लिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि जांच का विरोध करने तथा कोई जानकारी छुपाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अपेक्षित है।

दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, 22 से 24 सितंबर के बीच बारिश के आसार

उन्होंने निजी डॉक्टरों के साथ समन्वय पर बल देते हुए कहस कि सर्वेक्षण कार्य को रोका नहीं जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रोजाना रोगियों की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि बड़े स्तर के गांवों में कोरोना के जांच शिविर आयोजित किये जाने के साथ ही लोगों के बीच इस बीमारी के डर से निजात दिलाने के प्रयास किए जाने चाहिए।

Exit mobile version