मऊ। सावन (Sawan) का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय माना जाता है। इसलिए सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना का भी विशेष महत्व है। सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच घोसी तहसील क्षेत्र के दोहरीघाट कस्बे के रामघाट पर शनिवार को घाघरा नदी में 50 किलो वजन चांदी का शिवलिंग (Shivling) मिलने को लोग चमत्कार मान रहे हैं। शिवलिंग को अलौकिक बताया जा रहा है।
दरअसल, पूरा मामला मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के घाघरा नदी का है, जहां मल्लाह सुबह उठकर नदी में स्नान करने के लिए गए तो नदी में चमकती हुई चीज देखने के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला और उसे देखा तो वह शिवलिंग के रूप में था। उस पर शिवलिंग का पूरा रूप बना हुआ था।
सावन में इन तरीकों से करें भगवान शिव को प्रसन्न
वहीं पूरे मामले में जब पुलिस को सूचना हुई तो लोगों ने पुलिस के द्वारा थाने के माल खाने में शिवलिंग को रखने का काम किया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडेय ने बताया कि 5 मल्लाहों द्वारा यह सूचना दी गई कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र के घाघरा नदी में एक शिवलिंग प्राप्त हुआ है, जो कि 50 किलोग्राम का बताया जा रहा है। हमने पहले पूरे विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करवाई। इसके बाद शिवलिंग को माल खाने में रखा गया है।
उसे एजेंसियों के द्वारा जांच पड़ताल करके ही किस समय का शिवलिंग है और क्या इसकी सच्चाई है जानते हुए उसे स्थानीय लोगों के माध्यम से उसे स्थापित या उनको सौंप दिया जाएगा।