Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज़म खान को लखनऊ ले कर रवाना हुई पुलिस, ये है बड़ी वजह

Azam Khan

Azam Khan

लखनऊ। सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान (Azam Khan) को पुलिस सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में पेश करने के लिए लखनऊ लेकर रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार आजम खान (Azam Khan) को जल निगम घोटाले में पेशी के लिए सीबीआई कोर्ट ले जाया जा रहा है। इससे पहले आजम खान की जमानत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है।

आजम खान पर 88 मामले दर्ज हैं। इसमें से 87 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। 87वें मामले में उन्हें हालही में जमानत मिली थी। इस दौरान हाईकोर्ट ने आजम खान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आजम ने सत्ता के नश में रहेत हुए अपने पद का दुरुपयोग किया था। लेकिन उम्र की वजह से जमानत दी जा रही है।

आजम खान को 87 मामलों में जमानत मिलने के बाद अब 88वां केस मुसीबत बना गया है। इसी केस के चलते उनकी रिहाई नहीं हो पा रही है। आजम खान औऱ उनके परिवार के खिलाफ 2019 में बड़े पैमान पर केस दर्ज हुए थे।

आज़म खान के समर्थन में उतरीं मायावती, कांग्रेस से की भाजपा की तुलना

उनके खिलाफ 87 केस विचाराधीन थे। इनमें से एक सिर्फ एक केस में उनकी जमानत होनी बाखी थी। लेकिन इशस पहले 88वें केस ने उन्हें फिर से परेशानी में डाल दिया है।

बीजेपी नेता ने दर्ज कराया केस

आजम खान पर तीन स्कूलों की फर्जी कागजात के आधार पर मान्यता लेने के मामले में भी केश दर्ज हुआ है। इसके बाद सीतापुर जेल में ही आजम खान को वारंट तालीम करा दिया गया। इस केस की वजह से फिलहाल उनकी रिहाई नहीं हो पाएगी।

इस महीने बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि आजम खान ने रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का सर्टिफिकेट फर्जी बनवा कर मान्यती ली थी। अभी मामले में सुनवाई शुरू हुई है। 19 मई को मामले में रामपुर कोर्ट में सुनवाई होगी।

आजम खान को मिली जमानत, जेल से बाहर आने के लिए करना पड़ेगा अभी इंतजार

Exit mobile version