Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निक्की हत्याकांड में ससुर भी गिरफ्तार, चारों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे

Police made fourth arrest in Nikki murder case

Police made fourth arrest in Nikki murder case

ग्रेटर नोएडा। निक्की हत्याकांड (Nikki Murder Case) में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़िता के ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस निक्की के पति विपिन, सास और जेठ रोहित भाठी को गिरफ्तार कर चुकी है। 22 अगस्त को थाना कासना में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद किया था। अब सभी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

पति विपिन के साथ मुठभेड़

रविवार को पुलिस और निक्की के पति विपिन के बीच मुठभेड़ भी हुई। पुलिस उसे ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान उसने पुलिस टीम में शामिल एक जवान की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की। रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा।

इसके बाद विपिन को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। विपिन की गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद पुलिस ने उसकी मां (निक्की की सास) को भी गिरफ्तार कर लिया। अब ससुर की गिरफ्तारी के साथ चारों नामजद आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

निक्की (Nikki) की बड़ी बहन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, दहेज की मांग को लेकर निक्की को प्रताड़ित किया जाता था। घटना वाले दिन पति विपिन ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी।

पड़ोसियों ने किसी तरह निक्की (Nikki) को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया था।

2016 में निक्की (Nikki) की विपिन से हुई थी शादी

घटना के बाद निक्की (Nikki) के पिता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि ससुराल वालों की मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं। उन्होंने हमसे 36 लाख रुपये दहेज मांगना शुरू कर दिया था। 2016 में दोनों बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी, निक्की की शादी विपिन भाटी से और कंचन की शादी रोहित भाटी से हुई थी।

शादी में उन्होंने एक स्कॉर्पियो कार मांगी। हमने उन्हें दे दी और फिर उन्होंने एक बुलेट मोटरसाइकिल मांगी, जो हमने दे दी। हालांकि इसके बावजूद भी उनकी मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं और उसके बाद उन्होंने हमसे 36 लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए।

दोनों भाई काम नहीं करते थे। शादी के बाद से ही वे पैसे मांगते रहे। कभी कहते थे कि अपनी मर्सिडीज़ हमें दे दो, तो कभी हमारी स्कॉर्पियो मांगते थे। मैंने अपनी बेटी को ब्यूटी पार्लर खोलने में मदद की क्योंकि विपिन के पास कोई काम नहीं था। फिर उसने पार्लर से पैसे चुराने शुरू कर दिए।

Exit mobile version