Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘किसी यार संग गई होगी…’, लापता पत्नी को ढूंढ रहे पति का पुलिसकर्मियों ने उड़ाया मज़ाक

Sub Inspector

Inspector

आगरा। जनपद के शमसाबाद में मधुपुर निवासी मोनू की पत्नी 12 अगस्त से लापता है। उसने पुलिस (Police) को सूचना दी तो पुलिसकर्मियों ने उसे दूसरी ढूंढने की सलाह दे डाली। मोनू ने बताया कि उसने 14 अगस्त को पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी। उसकी पत्नी 12 अगस्त को गढ़ी गुबरारी जाने की कहकर निकली थी।

देर शाम तक वह घर नहीं लौटी और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। थाने में पुलिसकर्मियों (Agra Police) ने उसका मजाक उड़ाया। कहा कि किसी यार के साथ भाग गई होगी, तू भी अपने लिए कोई और खोज ले।

पीड़ित युवक के मुताबिक, वह करीब 20 दिन से थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है। मामले में थानाध्यक्ष शमसाबाद अनिल शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी का मामला है। घर से नाराज होकर उसकी पत्नी चली गई है।

Chandrayaan-3: रंभा पेलोड को चांद पर मिला विरल प्लाज्मा

इसमें पुलिस क्या कर सकती है। डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version