लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के बनसफा स्थित पैतृक आवास पर रविवार को लखनऊ पुलिस ने 82 का नोटिस चस्पा किया।
अजीत सिंह हत्याकांड में लखनऊ के विभूति खंड थाने की पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के रूप में आरोपी बनाया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं और सोमवार को वे जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालेंगी।
बिजली गिरने से जनहानि पर मोदी ने जताया शोक, पीड़ितों को मिलेगी अनुग्रह राशि
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि लखनऊ के विभूति खंड थाने की पुलिस टीम सिकरारा थाने पहुंचे। वहां से पुलिस बल के साथ पूर्व सांसद धनंजय सिंह के बनसफा स्थित पैतृक आवास पहुंचे।लखनऊ पुलिस ने आवास पर मौजूद लोगों से धनंजय सिंह के बारे में पूछताछ भी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने आवास पर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया। नोटिस चस्पा कर लखनऊ पुलिस वापस लौट गई है ।