Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले की पुलिस पर छेड़छाड़ पीड़िता से केस बदलवाने का आरोप

Inspector

The body of the inspector was found near the railway track

लखनऊ। राजधानी में भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे किए जा रहे हों, लेकिन यह सभी दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाले ही उनके साथ हुई घटना को भूल जाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। एक ऐसी ही घटना आपको हम बताने जा रहे हैं।

जानकीपुरम में चार शोहदों ने भिटौली क्रॉसिंग के पास एक युवती के साथ छेड़खानी की थी। जिसका विरोध उस युवती के मित्र ने किया। इसके बाद उन शोहदों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। तभी पुलिस के पहुंचने पर सभी शोहदे मौके से भाग निकले। पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत थाने पर दर्ज कराई।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसके द्वारा थाना पर अपने साथ हुई छेड़खानी की शिकायत दर्ज करने को कहा गया तब पुलिस ने उसको तरह-तरह की सलाह दे डाली। आरोप है कि पुलिस ने उससे कहा कि छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराओगी तो आपकी बदनामी होगी।

जमीन विवाद में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

पीड़िता का यह भी कहना है कि तुम्हारे माता-पिता को भी आए दिन कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ेंगे। इससे तुम्हारे माता-पिता की बेइज्जती भी होगी। इसके बाद ही पीड़िता द्वारा छेड़खानी की तहरीर बदल कर अभद्रता करने की शिकायत दर्ज कराई गई।

इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश सिंह का कहना है कि एक युवती के द्वारा थाना पर तहरीर दी गई। उन्होंने कहा कि शिकायती पत्र में युवती ने अपने साथ शोहदों द्वारा अभद्रता करने की बात कही। उसके शिकायती पत्र के आधार पर एनसीआर दर्ज की गई है। इस मामले पर जांच की जा रही है। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version