Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले की पुलिस ने की 37 लाख की रिकॉर्ड कैश बरामदगी

37 lakh cash found

37 lakh cash found

उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस ने पिछले माह हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए रिकॉर्ड 37 लाख नकद की बरामदगी की है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि कि महरौनी ललितपुर में पदस्थ उप प्रभागीय वनाधिकारी (एसडीओ) जगदेव सिंह के इकलासपुरा रोड स्थित मकान से 29 जनवरी को नगदी और जेवरात आदि की चोरी कर ली गयी थी। जगदेव सिंह ने इसे लेकर अपने घर में किराये पर रह रहे राजबहादुर सिंह, उनकी पत्नी रेखा और उनके पुत्र हर्ष उर्फ हैप्पी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलान्स की संयुक्त टीम बनायी थी।

आरोपियों का पीछा करते हुये इस टीम को पता चला कि उनके द्वारा हाल में 45 लाख रूपये में सोने के बिस्किट एक स्थानीय सर्राफ को बेचे गये है।

मुंबई पुलिस को मिली गैंगस्टर रवि पुजारा की कस्टडी, कोर्ट ने नौ मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस सर्राफ से पूछताछ कर राजबहादुर और उसके पुत्र हैप्पी को पकड लिया गया। हैप्पी इस रकम में से एक स्विफ्ट डिजायर गाडी खरीदकर चोरी में शामिल रहे अपने मित्र रोहित यादव निवासी मुहल्ला नया पटेलनगर को दे चुका था। पुलिस ने हैप्पी से बचे हुये 36 लाख 49 हजार 500 रूपये की नगदी बरामद कर ली। इसके अलावा 931.630 ग्राम सोने के बिस्किट और 490.500 ग्राम चांदी भी बरामद की। साथ ही स्विफ्ट वीडीआई कार भी जब्त की गयी है। राजबहादुर, हैप्पी और रोहित यादव के अलावा कांशीराम कालौनी के पास रहने वाले सर्राफ आशीष सोनी को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आशीष के मुताबिक इन लोगो ने कुछ सामान उसके पिता रामतीरथ के माध्यम से अन्य सर्राफों को भी बेचा है जिसकी जांच की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा प्रधानमंत्री केपी ओली का फैसला, संसद बहाल करने का आदेश

जनपद में पुलिस ने पहली बार लगभग 37 लाख रूपये की कैश बरामदगी कर इतिहास रच दिया। पहले कभी इतनी बडी नगदी पुलिस ने बरामद करके नहीं दिखाई थी। इतना ही नहीं साढे नौ सौ ग्राम से अधिक सोना भी चोरो के कब्जे से मिला है। दूसरी ओर पुलिस ने एसडीओ की इतनी बडी अचल सम्पत्ति को लेकर आयकर और सतर्कता विभाग को भी रिपोर्ट भेजी है। जाहिर है कि इसके कारण चोरो के साथ साथ एसडीओ साहब के लिये भी मुसीबत पैदा हो सकती है।

Exit mobile version