उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रतापगढ़ में दरोगा से करीब दो साल पहले सरकारी पिस्टल,मैग्जीन व कारतूस लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए आज शाम आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गयी पिस्टल मय मैगजीन बरामद कर ली।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की फील्ड इकाई प्रयागराज की नवगठित जंगल टीम ने 05 मई 2019 को थाना महेशगंज, प्रतापगढ़ में दारोगा से सरकारी पिस्टल की लूट की घटना का खुलासा करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले विशाल पासी को शाम करीब पांच बजे डेरवा कुण्डा रोड महेशगंज इलाके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी हुई सरकारी पिस्टल मय मैगजीन व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया। गिरफ्तार बदमाश लालगंज इलाके के पारस नगर,कल्यानपुर का रहने वाला है।
आशिक मिजाज दरोगा गिरफ्तार, CO सस्पेंड, दस पुलिसकर्मी समेत 12 पर केस दर्ज
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विशाल पासी ने पूछताछ पर बताया कि पांच मई 2019 को वह अपनी मोटरसाइकिल से नानी के घर के बगल के गांव के अपने साथी मोहम्मद मुस्तफा निवासी बेलाही सरायखानदेव महेशगंज प्रतापगढ के साथ जा रहा था कि कुण्डा जेठवारा रोड संसारीपुर मोड के ठीक पहले शाम करीब साढ़े पांच एक दरोगा मोटरसाइकिल पर वर्दी पहने हुए एवं पिस्टल को कमर में लगाये अकेले जा रहे थे ।
उसी बीच मौका पाकर इन लोगों ने उनकी सरकारी पिस्टल,मय मैगजीन व कारतूस लूट कर भाग लिये थेे। मोटरसाइकिल मो0 मुस्तफा चला रहा था और वह पीछे बैठा था। मैगजीन में मौजूद 10 कारतूस को इन लोगों ने धीरे धीरे फायर कर खर्च कर दियाप्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए महेशगंज थाने में दाखिल करा दिया है। इसका साथी मो0 मुस्तफा पहले से ही जेल में बंद है