महोबा। क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को शराब के अवैध कारोबार पर नियन्त्रण के लिए थाना महोबकंठ, थाना कुलपहाड़ व चौकी बेलाताल की संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया ।
टीम ने दबिश देकर 02 महिलाओं निर्मला पत्नी कपिल कबूतरा उम्र करीब 35 वर्ष और संगम पत्नी पिन्टू कबूतरा उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण कबूतरा डेरा ग्राम सौरा थाना महोबकंठ को शराब भट्टी लगाकर अवैध मदिरा निष्कर्षण करते समय गिरफ्तार किया ।
उनके कब्जे से 2 अदद चढ़ी शराब भट्टी/शराब बनाने के उपकरण व करीब 720 ली. देशी कच्ची शराब बरामद की गयी व मौके पर फूल रहा करीब 13 कुन्तल मिश्रित लहन नष्ट किया गया।
बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार महिलाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया ।