Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माफिया कुंटू सिंह की इनामी पत्नी की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी

Gangster Kuntu Singh

Gangster Kuntu Singh

माफिया और टॉप-10 अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात उसके आवास पर छापेमारी की। लेकिन छापेमारी के पहले ही वंदना सिंह घर छोड़ कर फरार हो गई थी। वंदन सिंह पर भी 25 हजार का है। फर्जीवाड़े के एक मामले में पुलिस को वंदना की तलाश है।

माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह, गिरजा सिंह स्मृति महाविद्यालय का संचालन करता है। इसी विद्यालय के भवन पर ही कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उसने विद्यावती होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज की भी मान्यता ले ली। इसकी प्रबंधक कुंटू की पत्नी वंदना सिंह थी।

जांच में इस फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर पुलिस ने कुंटू की पत्नी, प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ ही मान्यता देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। बाद में एसपी सुधीर कुमार सिंह ने वंदना सिंह पर फरार रहने के चलते 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया।

निर्माणधीन ईमारत की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत

शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि इनामी वंदना सिंह अपने छपरा सुल्तानपुर स्थित घर पर मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने वहा पहुंच कर छापेमारी की। लेकिन इसके पूर्व ही वंदना घर छोड़ कर फरार हो चुकी थी।

फर्जीवाड़ा कर फार्मेसी कॉलेज की मान्यता लेने के मामले में जीयनपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमें में वंदना सिंह के अलावा ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह, शिव प्रकाश यादव, बालकरन यादव, राजेंद्र यादव, शिवेज सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक सिंह, रामकरन सिंह भी शामिल हैं। कुंटू को छोड़कर सभी फरार चल रहे है। गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने सभी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।

तेज रफ़्तार वाहन ने कार को मारी टक्कर, दो बहनों की मौत, भाइयों की हालत गंभीर

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर में दबिश के बाबत जब सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह की दबिश की कार्रवाई से इंकार किया। वहीं इंस्पेक्टर मेंहनगर जिनके नेतृत्व में टीम दबिश देने पहुंची थी उन्होंने दबिश की कार्रवाई को स्वीकार किया, लेकिन यह नहीं बताया कि किसकी तलाश में दबिश की कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version