गाजियाबाद। कविनगर थाना पुलिस ने आरडीसी में संचालित एक स्पा सेंटर (Spa Center) में छापा (Raid) मारा। यहां से दो युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री सहित अन्य चीजें बरामद की है।
क्षेत्राधिकारी रितेश त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि कवि नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरडीसी स्थित सॉफ्ट टच थाई स्पा सेंटर में देह व्यापार हो रहा है। इसके आधार पर रविवार को थाना प्रभारी अमित कुमार ने महिला पुलिस और अन्य फोर्स के साथ स्पा सेंटर पर छापा मारा। मौके से तीन युवतियां और दो युवक को पकड़ा है।
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शालीमार गार्डन निवासी नईम, भूपेंद्र पुरी मोदी नगर निवासी रिंकू बताया है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री व अन्य सामान बरामद हुआ है उससे यह पूरी तरह से पूष्टि कर रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां पर देह व्यापार चल रहा था।