Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फैक्टरियों में ऑक्सीजन का उपयोग होने पर पुलिस का छापा, दोषियों पर लगेगी रसुका

use of oxygen in factories

use of oxygen in factories

कानपुर। पनकी इंडिस्ट्रियल एरिया में सोमवार की देर शाम को फैक्टरियों में ऑक्सीजन का उपयोग होने की सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस ने एक साथ छापेमारी की ।

इस कार्रवाई से फैक्टरी में मौजूद कर्मचारी फरार हो गये। ऑक्सीजन का अवैध तरीके से इन फ़ैक्टरियों में उपयोग हो रहा था।जबकि कोरोना महामारी को देखते हुए इस पर अभी प्रतिबंध लगा हुआ है।

डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर ऑक्सीजन को इंडिस्ट्रियल उपयोग पर रोक लगाकर कोरोना संक्रमित मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए 15 अप्रैल को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि उत्तर प्रदेश का एक आदेश जारी हुआ था। उसका उल्लंघन करके कुछ फैक्ट्रियों में ऑक्सीजन के इस्तेमाल करने की सूचनाए मिल रही थी।

नौसेना ने अरब सागर में बरामद की 3 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स

इसे गंभीरता से लेते एडीएम सिटी अतुल कुमार के साथ पनकी इंडिस्ट्रियल एरिया की वेद सेसोमैकनिका और फ्रंटियर स्प्रिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में  छापेमारी की गई है। यहां पर ऑक्सीजन का इस्तेमाल इंडिस्ट्रियल के लिए होता हुआ पाया गया । इस उल्लंघन के संबंध में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और उसके इलाज के लिए जो अस्पताल चुने गए है। वहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई निरंतर बनी रहे। कुछ शिकायतें आई थी कि कुछ इंडिस्ट्रियल एरिया में ऑक्सीजन के उपयोग को एक माह के लिए बैन कर दिया गया है। लेकिन वहां पर इसका उपयोग किया जा रहा है।

योगी ने पीएम मोदी से कहा ‘कुछ स्वार्थी तत्व अफवाह फैलाने का कर रहे कुत्सित प्रयास’

इसके बाद एडीएम सिटी और डीसीपी ने दलबल के साथ छापेमारी की थी। यहां पर पाया गया कि ऑक्सीजन का उपयोग किया जा रहा था , जो नियमों का उल्लंघन है। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जो, दोषी है उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ इनके खिलाफ रासूका के तहत कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

Exit mobile version