Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिव्यांग महिला हत्याकांड में खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, रडार पर मृतका के दोनों भाई

dead body

dead body

लखनऊ। पुलिस अमेठी कस्बे के शहजादपुर मोहल्ले में दिव्यांग महिला रेखा अवस्थी की हत्या के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। गोसाईगंज पुलिस के रडार पर मृतका के दोनों भाई ही है।

पुलिस के अनुसार मृतका के भाई अब तक पुलिस को गुमराह करने काम कर रहे हैं। मृतका के भाई ने स्थानीय निवासी खुर्शीद और अन्नू के खिलाफ रुपयों के लेन-देन को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्यारोपियों का बैंक अकाउंट खंगाला है। जिसमें मृतका द्वारा रुपयों के लेन-देन का मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में पुलिस की शक की सुई मृतका के भाईयों पर ही आकर टिक गई है।

थाना प्रभारी गोसाईगंज ने बताया कि सोमवार को हत्यारोपी जमील व खुर्शीद के बैंक एकाउंट चेक किए गए हैं। पुलिस को अस्सी लाख का कोई रिकार्ड नहीं मिला। न ही पुलिस को प्रदीप व अंशू के खाते में अस्सी लाख का कोई रिकार्ड मिला। पुलिस का मानना है कि कोई पुरानी रंजिश के कारण खुर्शीद व जमील को फंसाने के लिए तहरीर दी।

नशीला पदार्थ खिलाकर रिक्शा चालक को किया बेहोश, रिक्शा लेकर जहरखुरान चंपत

गोसाईगंज पुलिस के मुताबिक तहसील से भी कोई खरीद-फरो त का कोई रिकार्ड नहीं मिला। पुलिस टीमों को हत्या के नामजद अभियुक्तों के खिलाफ  अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिले है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक मृतका के दोनों भाईयों के बार-बार बयान बदलने से हत्या की त तीश भाइयों पर आ कर रुक गई है।

इंस्पेक्टर के मुताबिक दोनो भाई पुलिस को हत्या की सच्चाई से भटकाने का प्रयास कर रहे है। गोसाईगंज पुलिस का दावा है कि वह दिव्यांग की हत्या के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के अनुसार कुछ अनसुलझे सवालों की कड़ी जोडऩे का प्रायास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा।

Exit mobile version