उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के अभियान में पिछले दस दिन में 17 कुंतल गांजा बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के आज यहां कहा कि अब तक लगभग 17 कुंतल गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ 10 लाख रुपए आंकी गई है । उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में यह कारोबार भांग के कुछ लाइसेंसी धारक दुकानों की मिलीभगत से हो रहा है । पुलिस की नजर ऐसे लोगों पर भी है रंगे हाथ पकड़े जाते ही उन पर भी शीघ्र कार्रवाई होगी ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार 17 जनवरी की रात आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस पार्टी पर फायर कर हमला कर रहे 5 बदमाशों को घेरकर पुलिस ने धर दबोचा ।
जल्द ही लांच होगी हुंडई की ऑल न्यू कार हुंडई कोना-एन, लांच हुआ टीजर
छानबीन के दौरान उनके पास से 50 किलो गांजा, एक होंडा सिटी कार ,बाइक ,तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है ।यह पांचों बदमाश आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं ।
पकड़े गये लोगों पर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम है ।इससे साफ जाहिर है कि इनका यह अवैध कारोबार दूसरे राज्यों से भी जुड़ा हुआ था ।
इससे पहले 16 कुंतल 47 किलो गांजा बरामद किया गया था ,जिसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपए आकी गई थी । इसे उड़ीसा से लाया गया था ।