फतेहपुर जिले में बुधवार को लापता प्रधान प्रत्याशी को पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
प्रत्याशी को साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस ने की है। प्रधान प्रत्याशी ने जनता की संवेदना पाने के लिए एक साथी के साथ प्रधान प्रत्याशी ने स्वयं कुचक्र रचा था।
जानकारी के अनुसार, बकेवर थाना क्षेत्र के भैसौली गांव से प्रधान पद के प्रत्याशी सतेन्द्र यादव पुत्र रामबली यादव के संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो जाने की घटना से परिजनों में दुख की लहर दौड़ गयी।
जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली गोली, आधा दर्जन लोग घायल
वही उसकी बाइक लावारिस अवस्था में झाड़ियों के पास मिली जिसको लेकर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस ने प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा रचे गए कुचक्र का पर्दाफाश कर दिया और लापता प्रधान को उन्नाव जनपद से गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया की प्रधान सतेन्द्र यादव ने अपने अपहरण होने का कुचक्र रचा था जिसका पर्दाफाश कर दिया गया हैं। प्रधान पद के प्रत्याशी और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। चुनाव में जनता की संवेदना पाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल को झाड़ियों में खड़ा करके स्वयं को छिपा लिया।
जनता को धोखा देकर महापाप कर रही है भाजपा : अखिलेश
जब सतेंद्र की लोकेशन ट्रेस की तो लोकेशन कानपुर जनपद में पाया गया जिसके बाद उसके दोस्त का नंबर को ट्रैस किये जाने के बाद प्रधान प्रत्यासी सतेंद्र और उसके दोस्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।