Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हंगामा करने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को भगाया, पोलिंग पार्टी में विद्यालय के अंदर कैद

Police drove away the crowd by lathi sticks

पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को भगाया

हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र के करगांव में मतदान केंद्र पर शाम करीब साढ़े छह बजे के बाद कार्मिकों को मिलाकर फर्जी मतदान कराए जाने का आरोप लगाया हंगामा शुरू कर दिया। मतदान केंद्र के अंदर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के हंगामा करने पर मौजूद पुलिस ने लाठी भांजकर भगाना पड़ा। ग्रामीण पुन: मतदान की मांग कर हंगामा कर रहे हैं। मतदान कराने आई पोलिंग पार्टी में विद्यालय के अंदर कैद है।

करगांव में ग्राम प्रधान का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने पर कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे। यहां दिन भर शांति पूर्ण तरीके से मतदान होता है। लेकिन मतदान की समाप्ति पर शाम करीब साढ़े छह बजे 17 प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

केसी वेणुगोपाल ने कोविड संक्रमित पत्रकार को लेकर योगी को लिखा पत्र

भीड़ के मतदान केंद्र पर हंगामा करते ही मौजूद पुलिस ने लाठी भांजकर दौड़ा लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त एसडीएम रविंद्र सिंह व सीओ शैलेंद्र त्रिपाठी लोगों को समझाने में जुटे हैं। प्रधान पद के उम्मीदवार रमेश कुमार, अरविंद, श्यामलाल, अजय कुमार, भोला प्रसाद, आशाराम अनुरागी सहित अन्य कहना है कि गांव निवासी एक व्यक्ति शाम को मतदान खत्म होने के बाद बूथ के अंदर घुसा और कर्मियों से मिलकर फर्जी वोट डालता रहा।

जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ संबंधित आरोपी ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया है। हमले में करीब 6 लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुनः मतदान कराया जाए। पिछले करीब तीन घंटे से चल रहे हंगामे के बीच सीओ ने एक प्रार्थना पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम देने की बात कही। सीओ ने कहा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version