लखनऊ पीजीआई पुलिस ने मादक पदार्थ के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपित गांजें की सप्लाई करने लखनऊ व रायबरेली जा रहे थे।
थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कल्ली पूरब टिकरा नव निर्मित किसान पथ के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर कार सवार तीन युवक पहुंच गए। पुलिस कर्मियों द्वारा गाड़ी रोकने का इशारा करने पर आरोपित कार समेत भागने का प्रयास करने लगे।
इस पर पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर आरोपितों को दबोच लिया। कार की जामा-तलाशी के दौरान 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम वासुखेड़ा मौरावां उन्नाव निवासी हिमांशू, कैनाल कालोनी रायबरेली निवासी ईशान और लउआ सिहंन मौरावां उन्नाव निवासी धर्मेन्द्र बताया है।
कल्टीवेटर मशीन की सफाई के दौरान चपेट में आने से किसान की मौत
बकौल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपित मादक पदार्थ के थोक विक्रेता हैं। आरोपित गांजा, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ थोक में लाकर लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव और बाराबंकी सप्लाई करते थे। मादक पदार्थ की सप्लाई के लिए आरोपित लग्जरी कार का इस्तेमाल करते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिर तार किए गए मादक पदार्थ के कारोबारियों से कई अन्य सप्लायरों की जानकारी भी हांसिल हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपितों राजधानी के भी कई सप्लायरों के नाम कबूले हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुख्ता सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। जल्द कई अन्य मादक पदार्थ के कारोबारियों की भी गिर तारी की जायेगी।