Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

602 मंदिरों और 265 मस्जिदों को पुलिस ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

loudspeakers

loudspeakers

नोएडा। सीएम योगी (CM Yogi) के आदेश के बाद नोएडा में 602 मंदिरों (Temples)  265 मस्जिदों (Mosques) को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश के बाद पुलिस अफसरों ने मंदिरों, मस्जिदों का दौरा किया। बता दें कि पुलिस आयुक्त की ओर से मंगलवार को जारी निर्देश में उन्होंने लाउडस्पीकरों के प्रयोग को लेकर जारी निर्देशों का पालन हर हाल में करने को कहा है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने कार्रवाई शुरू करते हुए 621 मंदिरों में से 602 मंदिरों, 268 में से 265 मस्जिदों और 16 अन्य धार्मिक स्थलों के धर्मगुरु और कमेटी को नोटिस जारी किया है। इसे चेतावनी भी दी गई है कि हाईकोर्ट के ध्वनि संबंधित निर्देशों का पालन किया जाए। तेज आवाज में लाउडस्पीकर या डीजे बजाया तो कार्रवाई की जाएगी। नोएडा पुलिस ने 217 बरात घरों, 182 में से 175 डीजे संचालकों को भी नोटिस जारी कर तेज आवाज में म्यूजिक ना चलाने के निर्देश जारी किए हैं। जिस परिसर में म्यूजिक बज रहा है उससे बाहर आवाज नहीं जानी चाहिए।

नोएडा में अब धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा निकालने से पहले एफिडेविट भी देना होगा। जिसमें आयोजक यह स्पष्ट करेंगे कि कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण या उग्र प्रदर्शन नहीं होगा और अगर ऐसा होता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर लगा लाउडस्पीकर बंद, भजनों की आवाज भी हुई धीमी

बता दें कि लाउडस्पीकर को लेकर उत्तर प्रदेश में भी घमासान मचा हुआ है। मामले को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि लाउडस्पीकर तो बजा सकते हैं लेकिन उसकी आवाज लाउड नहीं होनी चाहिए।

यूपी सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि साउंड सिस्टम की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर न जाए। अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही कहा गया है कि नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दी जाए। शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के न निकाली जाए। ये भी कहा गया है कि अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। अनुमति भई केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए जो पारंपरिक हों। नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए।

राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन के साथ मिल सकता है बढ़ा हुआ DA

मुस्लिम धर्मगुरूओं ने भी योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। विपक्ष भी योगी के इस आदेश का स्वागत कर रहा है।  रामनवमी और हनुमान जयंती पर अन्य राज्यों में हुई हिंसा की खबरों के बाद योगी सरकार आगामी त्योहारों को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। इस दौरान सख्ती के साथ निर्देशों को पालन करने की हिदायत दी गई।

Exit mobile version